संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील, पर सड़कों पर रैली निकालकर लोगों ने खतरे को बढ़ाया

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश भर में रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की थी। उनका मकसद कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के साथ-साथ उन डॉक्टरों और नर्सों का हौसला बढ़ाना था, जो इस बीमारी के खिलाफ जान की परवाह किए बगैर लड़ रहे हैं। लेकिन, देश में कई जगहों पर उत्साह में आकर रैली निकाल दी। बाइकों पर सवार होकर सड़कों पर निकल पड़े। जिस संक्रमण से बचने के लिए लोगों को घरों में रहने को कहा जा रहा है, उसे भीड़ बढ़ाकर ज्यादा रफ्तार से फैलने का मौका दे दिया। इंदौर, अहमदाबाद, चेन्नै समेत कई शहरों में देखने को मिला।


Popular posts
बाजार, सड़कें सब सूनीं नजर आईं;अब 23 मार्च शाम 5 बजे से 27 मार्च रात 12 बजे तक 33 जिलों के लगभग सभी नगरपालिका वाले इलाकों में लॉकडाउन रहेगा
Image
2 राज्यों में कर्फ्यू, दिल्ली-मुंबई समेत 17 राज्यों के 381 शहरों में लॉकडाउन, 60 करोड़ से ज्यादा आबादी घरों में
Image
ब्लड ग्रुप-A वालों को कोरोनावायरस का खतरा सबसे ज्यादा, सबसे कम AB ग्रुप वालों को, वुहान में 2 हजार मरीजों पर हुई रिसर्च
आप घर में हैं तो जनता कर्फ्यू में वायरस के खौफ के बीच बच्चों के सवालों का जवाब दें, उन्हें पैनिक न होने दें
; अर्थसंकल्पात शेतकऱ्यांच्या पदरी निराशा; शेतकरी सन्मान निधीला लागणार कात्री?