ब्लड ग्रुप-A वालों को कोरोनावायरस का खतरा सबसे ज्यादा, सबसे कम AB ग्रुप वालों को, वुहान में 2 हजार मरीजों पर हुई रिसर्च

हेल्थ डेस्क. चीन में हुई हालिया शोध के मुताबिक, कोरोनावायरस से संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा ब्लड ग्रुप-A वालों को है। कोरोनावायरस के गढ़ वुहान और शेंजान में 2 हजार से अधिक मरीजों पर हुई रिसर्च में यह बात सामने आई है। रिसर्च में कोरोना से पीड़ित मरीजों के ब्लड ग्रुप का अध्ययन किया गया।


A-ब्लड ग्रुप वालों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह


चीनी शोधकर्ताओं के मुताबिक, वुहान में भर्ती कोरोना के ऐसे मरीज जिनका ब्लड ग्रुप-A था उनमें संक्रमण के लक्षण अधिक गंभीर थे। वहीं, O-ब्लड ग्रुप वालों में लक्षण काफी माइल्ड थेI वुहान युनिवर्सिटी के शोधकर्ता वैंग शिंघुआन के मुताबिक, ब्लड ग्रुप-A वालों को संक्रमण से बचने के लिए अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।


O-ब्लड ग्रुप वालों को अधिक निश्चिंत होने की जरूरत नहीं


शोधकर्ताओं के मुताबिक, चीन में कोरोना से मरने वाले 206 मरीजों में से 85 लोगों का ब्लड ग्रुप-A और 52 का ब्लड ग्रुप-O था। शोधकर्ता गाओ यिंगडई कहते हैं, अगर आपका ब्लड ग्रुप-A है तो घबराने की जरूरत नहीं, इसका मतलब ये कतई नहीं है कि 100 प्रतिशत आपको संक्रमण होगा। और न ही O-ब्लड ग्रुप वालों को निश्चिंत होने की जरूरत है। बचाव के लिए बार-बार धोते रहें और जरूरी गाइडलाइन का पालन करें।


वुहान में सबसे ज्यादा O-ब्लड ग्रुप वाले


रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में वुहान में सबसे ज्यादा O-ब्लड ग्रुप वाले लोग हैं। यहां 31 फीसदी लोगों का ब्लड ग्रुप-A, 24 फीसदी का ब्लड ग्रुप-B, 9 फीसदी का ब्लड ग्रुप AB और 34 फीसदी लोगों का ब्लड ग्रुप-O है।


Popular posts
बाजार, सड़कें सब सूनीं नजर आईं;अब 23 मार्च शाम 5 बजे से 27 मार्च रात 12 बजे तक 33 जिलों के लगभग सभी नगरपालिका वाले इलाकों में लॉकडाउन रहेगा
Image
2 राज्यों में कर्फ्यू, दिल्ली-मुंबई समेत 17 राज्यों के 381 शहरों में लॉकडाउन, 60 करोड़ से ज्यादा आबादी घरों में
Image
आप घर में हैं तो जनता कर्फ्यू में वायरस के खौफ के बीच बच्चों के सवालों का जवाब दें, उन्हें पैनिक न होने दें
; अर्थसंकल्पात शेतकऱ्यांच्या पदरी निराशा; शेतकरी सन्मान निधीला लागणार कात्री?